तलाकशुदा दंपती ने जहरीली गोल‍ियां खाकर क‍िया सुसाइड, क‍िराये के मकान में रह रहे थे दोनों

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) गौतमबुद्ध नगर के नोएडा के सेक्‍टर 122 में एक द‍िल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, नोएडा के सेक्‍टर 122 में एक तलाकशुदा दंपत‍ी रहते थे ज‍िसने सोमवार को जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्‍त कर ली. पुल‍िस को इस घटना की सूचना दोपहर बाद म‍िली. पुल‍िस ने मौके से जहरीली गोल‍ियां भी बरामद की हैं.

जानकारी के मुताब‍िक नोएडा के सेक्टर 122 स्‍थ‍ित एक घर के अन्दर पति पत्नी का शव बरामद हुआ. बताया जाता है क‍ि पति और पत्नी के बीच तलाक हो चुका था जो किराए के मकान में रहते थे. लेकिन पति फिर भी पत्नी के साथ रहना चाहता था. इसी वजह से दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. तलाकशुदा पत्नी और पति के पास से एक सुसाइड नोट भी म‍िला है. वहीं पुलिस ने मौके से कुछ जहरीली गोलियां भी बरामद की

पुल‍िस के मुताब‍िक मृतक पति मुरादनगर का रहने वाला था और पत्नी मेरठ की रहने वाली थी. थाना सेक्टर 113 पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भ‍िजवा द‍िया है. इसके बाद पुल‍िस मामले की छानबीन में जुट गई है.

झुंझुनूं के पिलानी इलाके में मासूम का शव लोहे के बक्‍से में म‍िला
उधर, राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक मासूम बच्चे की हत्या कर शव को बक्से में बंदकर द‍िया गया. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने जब मौके पर जाकर बक्से को खोला तो उसके होश उड़ गए. बक्से में बच्चे का शव रखकर उसे बंद किया हुआ था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वारदात की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.