गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन पर STF का बड़ा एक्शन, ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

# ## UP

गाजियाबाद में पिछले दिनों एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था, जिसमें मुख्य आरोपी हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी हर्षवर्धन खुद को विदेशी दूतावास का अधिकारी बताकर लोगों को धोखा दे रहा था. अब उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. हर्षवर्धन के खिलाफ STF ने इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करवाया है. यूपी में यह पहली बार हुआ है कि किसी आरोपी के खिलाफ ऐसा नोटिस जारी कराया गया हो.

इस नोटिस में STF ने हर्षवर्धन जैन के बारे में 20 से ज्यादा देशों से जानकारी मांगी है .वह जिन जिन देशों में गया, वहां जो कंपनी बनाई, वहां कितने पैसों का लेन-देन हुआ, सब कुछ पता लगाया जा रहा है. वहीं STF ने हर्षवर्धन और उसकी पत्नी के बैंक खातों, विदेशी संपत्तियों और शेल कंपनियों की जांच शुरू कर दी है.

एसटीएफ ने पूछताछ के लिए मांग 15 दिन का वक्त

जांच में अब तक हर्षवर्धन के करीब 20 बैंक खाते और एक दर्जन से ज्यादा संदिग्ध अकाउंट पकड़े गए हैं. एसटीएफ को शक है कि ये खाते फर्जी नामों से खुलवाए गए थे और इनमें हवाला के जरिए पैसा इधर-उधर किया जा रहा था. STF ने कोर्ट में 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की है ताकि हर्षवर्धन से और पूछताछ की जा सके. इन मामले में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होगी. पूछताछ में ये भी पता लगाया जाएगा कि उसने किस-किस बड़े आदमी के लिए हवाला ट्रांजेक्शन करवाए.

गिरफ्तारी के दौरान मिलीं थी ब्रांडेड घड़ियां

हर्षवर्धन की गिरफ्तारी के दौरान STF को 12 महंगी विदेशी घड़ियां मिली हैं. इनमें रोलेक्स और ओमेगा जैसे ब्रांड की घड़ियां हैं, जिनकी कीमत लाखों में हो सकती है. STF यह जांच कर रही है कि ये घड़ियां कहां से खरीदी गईं और पैसे का स्रोत क्या था. आपको बता दें कि एसटीएफ ने फर्जी दूतावास से मिले दस्तावेजों और गाड़ियों की जांच से जुड़े कागज मंत्रालय को भेजे थे, और अब मंत्रालय ने साफ कह दिया है कि यह सब कुछ पूरी तरह फर्जी है.