भारतीय सेना में अधिकारी बनने का मिला खास मौका, इस तरह करें पक्की तैयारी

Education

(www.arya-tv.com) वर्तमान समय में अच्छा करियर युवाओं की पहली प्राथमिकता होती है। जिसके लिए युवा कठिन परिश्रम करते हैं। एक युवा व उसके अभिभावक दोनों के लिए ही सरकारी नौकरी अच्छे करियर का पर्याय बन चुका है। सरकारी नौकरी की बेहतर सैलरी व उससे जुड़ा सुरक्षा का भाव लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। अक्सर छात्र ग्रेजुएशन के बाद ही सरकारी नौकरियों की तैयारी करते हैं।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे जो कि आपको 12वीं के बाद ही मिल सकती है और वो भी एक ऑफिसर रैंक की नौकरी। हम बात कर रहे हैं भारतीय सेना में नौकरी की। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी है तो वहीं इसका पेपर अप्रैल महीने में होना तय हुआ है।

NDA में प्रवेश के लिए छात्रों को 12वीं फीजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ्स विषय से पास होना आवश्यक है। एकतरफ जहां 12वीं के बाद छात्र ग्रेजुएशन के लिए लाखों रुपए की फीस भरते हैं तो वहीं NDA में प्रवेश लेने के बाद उन्हें ट्रेनिंग के दौरान ही अच्छा मानदेय मिलता है। इसके अलावा मेडिकल व अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। इस नौकरी की सबसे खास बात है कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद युवाओं को ऑफिसर स्तर की नौकरी प्रदान की जाती है।