राजेश से बनी सोनिया, लिंग परिवर्तन के बाद गोद लेंगी बच्चा

Bareilly Zone UP

बरेली।(wwwa.arya-tv.com) पूवर्रेत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के मुख्य यांत्रिक कारखाना में कार्यरत राजेश पांडेय उर्फ सोनिया ने भले लिंग परिवर्तन करा लिया हो लेकिन वह कभी मां नहीं बन सकेंगी। अपनी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए वह एक बच्चे को गोद लेंगी। लिंग परिवर्तन के बाद गोरखपुर मुख्यालय द्वारा नई पहचान को स्वीकृति दिए जाने से सोनिया खासी उत्साहित हैं और शादी करके अपना घर बसाना चाहती हैं। लिंग परिवर्तन कराकर लड़की बनी सोनिया कभी बच्चे को जन्म नहीं दे सकती हैं। यह जानकारी दिल्ली में सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें पहले ही दे दी थी।

सोनिया ने बताया कि कुछ दिन अपनी इच्छा से जिंदगी जीने के बाद वह इस लड़ाई में साथ देने वाले साथी के साथ विवाह बंधन में बंध जाएंगी। इसके कुछ दिन बाद ही वह एक बच्चा गोद लेंगी। इससे एक अनाथ बच्चे को मां का दामन मिलेगा और उनका परिवार भी पूरा हो जाएगा।

आज रेलवे देगा प्रमाण पत्र राजेश उर्फ सोनिया पांडेय बताती हैं कि उनके लिंग परिवर्तन कराने के बाद बैंक समेत काफी जगहों पर उन्हें पहचान पत्र (आइडी) देने की दिक्कत होती थी। रेलवे से स्वीकृति का सोमवार को उन्हें पत्र रिसीव हो जाएगा। जिसके बाद वह अपनी सभी आइडी में परविर्तन करा पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगी।