यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं के लिए कस लीजिए कमर, इस तारीख से शुरू हो जाएंगे एग्जाम

# ## Education

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली हैं. अब स्टूडेंट्स अपनी तैयारी के अंतिम पड़ाव पर होंगे और रिवीजन चल रहा होगा. ऐसे में अगर परीक्षा का शेड्यूल नजर में हो तो प्रिपरेशन को उस हिसाब से आगे बढ़ाया जा सकता है. कौन सा पेपर पहले है, कौन सा बीच में और कौन सा आखिर में. इसके मुताबिक टाइम-टेबल में विषयों को जगह दे सकते हैं. आज जानते हैं यूपी बोर्ड दसवीं परीक्षा 2024 के कौन से एग्जाम किस दिन हैं.

किस तारीख पर कौन सी परीक्षा

यूपी बोर्ड दसवीं के एग्जाम 22 फरवरी 2024 से शुरू होंगे और 9 मार्च 2024 तक चलेंगे. शुरुआत होगी हिंदी और प्राइमरी हिंदी के पेपर से और अंत होगा गुजराती या उर्दू के पेपर से. एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे. पहली शिफ्ट होगी सुबह 8 बजे से दोपहर 11.15 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2 से शाम 5 तक की. हम दोनों के पेपरों की लिस्ट साझा कर रहे हैं.

22 फरवरी 2024 – हिंदी, प्राइमरी हिंदी

सेकेंड शिफ्ट – कॉर्मस.

23 फरवरी 2024 – पाली, अरबी, फारसी (8 से 11) या म्जूजिक.

सेकेंड शिफ्ट – म्यूजिक वोकल.

27 फरवरी 2024 – मैथ्स

सेकेंड शिफ्ट – ऑटोमोबाइल्स.

28 फरवरी 2024 – संस्कृत

सेकेंड शिफ्ट – संगीत वादन.

29 फरवरी 2024 – साइंस

सेकेंड शिफ्ट – एग्रीकल्चर.

1 मार्च 2024 – ह्यूमन साइंस

सेकेंड शिफ्ट – एनसीसी.

2 मार्च 2024 – हेल्थ केयर या रिटेल ट्रेडिंग

सेकेंड शिफ्ट – मोबाइल रिपेयरिंग.

4 मार्च 2024 – इंग्लिश

सेकेंड शिफ्ट – सिक्योरिटी.

5 मार्च 2024 – होम साइंस

सेकेंड शिफ्ट – कंप्यूटर.

6 मार्च 2024 – आर्ट

सेकेंड शिफ्ट – आईटी या आईटीईएस.

7 मार्च 2024 – सोशल साइंस

सेकेंड शिफ्ट – सिलाई.

9 मार्च 2024 – गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगाली, मराठी, असामी, उड़िया, कन्नड़, कशमीरी, सिंधी, तमिल, तेलगू, मलयालम, नेपाली.

सेकेंड शिफ्ट – इलेक्ट्रिशियन या प्लंबर या दूसरा ट्रेड.

कोई भी डिटेल, अपडेट या लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए समय-समय पर यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.