इस बार नहीं हुआ IPL तो धोनी की वापसी मुश्किल: गंभीर

# ## Game National

आर्य टीवी डेस्क। कोरोना को लेकर मार्च में शुरू हो रहे आईपीएल पर संकट छा गया है। साल 2020 में आईपीएल होगा भी या नहीं इसको लेकर असमंजस बन गया है। इसी बीच भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नहीं हुई तो महेंद्र सिंह धोनी के लिए टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल होगा।

जी हां! भारतीय टी के कप्तान रह चुके धोनी की मुश्किल बढ़ सकती हैं। भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नहीं हुई तो महेंद्र सिंह धोनी के लिए टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल होगा। धोनी भारत की ओर से पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेले थे। इसके बाद से धोनी ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है।

IPL और धोनी पर सवाल

सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे महान खिलाड़ी पहले ही कह चुके हैं कि इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद झारखंड के इस खिलाड़ी के लिए वापसी करना मुश्किल होता जा रहा है। धोनी के इस साल आईपीएल में खेलने की उम्मीद थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इस टी20 लीग के आयोजन की संभावना बेहद कम है।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘अगर इस साल आईपीएल नहीं होता है तो एमएस धोनी के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।किस आधार पर उसका चयन किया जाएगा क्योंकि वह पिछले एक-डेढ़ साल से नहीं खेल रहा है।’

राहुल हैं धोनी का विकल्प

गंभीर ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे लोकेश राहुल को धोनी का उपयुक्त विकल्प करार दिया। उन्होंने कहा, ‘बेशक उसकी (राहुल) विकेटकीपिंग धोनी जितनी अच्छी नहीं है, लेकिन अगर आप टी-20 क्रिकेट को देखें तो राहुल उपयोगी खिलाड़ी है, वह विकेटकीपिंग करने के अलावा तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सकता है।