Noida में ‘कमल’ फिर खिलने की ओर, सपा की साइकिल ‘रेस’ में पिछड़ी

# ## UP

(www.arya-tv.com)नोएडा और ग्रेटर नोएडा के एरिया को समेटे गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी हैट्रिक लगाने की ओर बढ़ रही है। अभी तक के रुझानों में बीजेपी के महेश शर्मा कुल करीब 158305 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के महेंद्र नागर को 82196 वोट मिले हैं, जबकि बहुजन समाज पार्टी के राजेंद्र सोलंकी को 52891 वोट मिले हैं।

इस सीट पर कुल 15 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत अजमाई थी। अगले कुछ घंटे में ही इस सीट पर स्थिति साफ हो जाएगी और चुनाव अधिकारी जीते हुए प्रत्याशी की घोषणा करेंगे। चुनाव आयोग के अनुसार इस सीट पर 53.30% वोटिंग हुई है। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 60.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के अंतर्गत नोएडा, जेवर, दादरी, सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा सीट है। बता दें साल 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी की टिकट पर महेश शर्मा चुनाव जीकर संसद तक पहुंचे हैं, इस बार वह हैट्रिक लगाने के लिए ताल ठोक रहे हैं।