गौरव यादव और साजिद खान की प्रॉपर्टी पर प्रशासन का एक्शन, 51 लाख की संपत्ति कुर्क

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की प्रक्रिया जारी है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस बदमाशों की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने का काम कर रही है. ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में, जहां थाना जसराना और थाना उत्तर पुलिस ने गौरव यादव और साजिद खान नाम के बदमाशों की 51 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया है. वहीं संपत्ति कुर्क करने के समय भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.

थाना दक्षिण क्षेत्र का रहने वाला साजिद खान अपने गैंग का लीडर बताया जाता है. जिस पर थाना दक्षिण सहित अलग-अलग थानों में 13 मुकदमे दर्ज हैं जो की संगीन धाराओं में है. जिसमें एक मुकदमा राजस्थान में भी लिखा गया है. वहीं अपराधी गौरव यादव की बात करें तो इस पर भी हत्या जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. गौरव यादव थाना जसराना क्षेत्र का रहने वाला है. इस पर थाना जसराना में ही 6 मुकदमे दर्ज हैं.

गौरव यादव और साजिद खान पर कई जगह प्रॉपर्टी
थाना उत्तर पुलिस ने साजिद खान की प्रॉपर्टी पर जाकर अन्य अधिकारियों के साथ ढोल बजाकर मुनादी कर और माइक पर बोलकर संपत्ति का ब्योरा बताते हुए बताया कि साजिद खान जिस पर 13 मुकदमे दर्ज हैं. उसकी संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है. वहीं थाना जसराना पुलिस ने भी गौरव यादव की प्रॉपर्टी पर पहुंचकर वहां पर भी मुनादी करा कर उसे कुर्क करने का काम किया है. बता दें कि बदमाश गौरव यादव और साजिद खान पर कई जगह प्रॉपर्टी है. इस प्रकार गौरव यादव की पांच जगह संपत्ति को कुर्क किया गया है तो वहीं बदमाश साजिद खान की संपत्ति को दो जगह पर कुर्क किया गया है.