(www.arya-tv.com) टेक्नोलॉजी के इस दौर में अब पहाड़ों के सरकारी स्कूल भी डिजिटलाइज हो रहे हैं. जहां उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की बदहाली की खबरें सामने आती थीं, वहीं इस बीच देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में सरकारी स्कूलों को आधुनिक किया जा रहा है. इसके लिए देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी की पहल पर विधानसभा के स्कूलों को डिजिटल बोर्ड की सौगात दी गई है. इसमें कीर्तिनगर ब्लॉक और हिंडोलाखाल ब्लॉक के 20 स्कूल शामिल हैं. अब इन स्कूलों के छात्र डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे. पहले इस तरह की सुविधा प्राइवेट स्कूलों में ही देखने को मिलती थी, लेकिन विधायक कंडारी की पहल पर सरकारी स्कूल के छात्र भी यह लाभ ले पा रहे हैं.
देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के सर्वाधिक संख्या वाले विद्यालयों की टॉप-20 लिस्ट तैयार की गई थी. जिसके बाद टीएचडीसी के सहयोग से इन स्कूलों में डिजिटल बोर्ड लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र अब डिजिटल इंडिया से जुड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा के दूरस्थ इलाकोें के स्कूलों को डिजिटल माध्यम से जोड़ना है. इसका लाभ छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में मिल सके. जल्द ही विधानसभा के अन्य स्कूलों को भी डिजिटल किया जाएगा.
शिक्षकों को डिजिटल बोर्ड की ट्रेनिंग
डिजिटल बोर्ड को किस तरह ऑपरेट किया जाए, इसके लिए हिंडोलाखाल और कीर्तिनगर ब्लॉक के इन स्कूलों में तैनात शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे कि वे छात्रों को बेहतर तरीके से इस माध्यम से पढ़ा सकें. इस डिजिटल बोर्ड में शिक्षक अपने विषय से संबंधित कंटेंट को इंस्टॉल कर सकते हैं. उसके बाद डिजिटल फॉर्म में विषय सामग्री को छात्रों को पढ़ा सकते हैं. इससे छात्रों की पढ़ाई के प्रति रुचि भी बढ़ेगी.
नए शिक्षा सत्र से करियर काउंसलिंग शुरू
विधायक कंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले शिक्षा सत्र से देवप्रयाग विधानसभा के छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग व कोचिंग क्लास मुहैया करवाने की योजना पर भी काम चल रहा है. साथ ही विधानसभा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को ई-लाइब्रेरी व हाईटेक कोचिंग देने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे नीट, जेई मेन समेत उच्च शिक्षा में जाने के लिए तैयारी कर रहे बच्चों को कॉम्पिटिशन में फायदा मिलेगा. अगले सत्र से 12वीं के छात्रों को करियर काउंसलिंग भी दी जाएगी.