(www.arya-tv.com) वन क्षेत्र के डिम्बुजर्दा पंचायत के कुड़माहातु बामलाड़ीह के पास कांची नदी नहर किनारे एक विशालकाय जंगली हाथी ने जमकर तांडव मचाया।अहले सुबह लगभग छह बजे के करीब जंगली हाथी ने कुडमाहातु में नहर किनारे एक छोटा सा चाय पकौड़ी का होटल चलाने वाले गरीब कर्मा योगी के नहर पर बने पुल पर खड़ी प्लेटीना बाइक को पटक दिया। जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया इसके बाद जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया नहर किनारे एक झोपड़ी को तहस नहस कर दिया साथ ही
बामलाड़ीह,कुड़माहातु,बुरूड़ीह और डिंबुड़ीह के किसानों के खेतों में लहलहाती धान को अपने भारी भरकम पैरों तले रौंदकर बुरी तरीके से तहस नहस कर दिया जिससे किसानों को भारी क्षति हुई है। इसके बाद उन्मादी जंगली हाथी बुरूड़ीह होते हुए दुलमी पंचायत के बेनिया टुंगरी में अपना ड़ेरा जमाया।
3 दिन से चिनिया प्रखंड में हाथियों का डेरा
इससे पहले मंगलवार की रात को हाथियों के झुंड ने चिनिया प्रखंड के तहले गांव में भी उत्पात मचाया था। वहां दर्जन भर किसानों के तकरीबन 5 एकड़ जमीन पर लगी फसल को बर्बाद कर दिया। पीड़ित किसानों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। इस बाबत गढ़वा दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि उन्हें हाथियों द्वारा किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाने की जानकारी मिली है। सरकारी प्रावधानों के हिसाब से किसानों को मुआवजा मिलेगा। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि वे शाम को अपने घर के दरवाजे पर अलाव जलाएं। हाथियों के साथ छेड़छाड़ ना करें।