आगरा में निगम की गाड़ी व बोलेरो में टक्कर:कूड़ा गाड़ी ड्राइवर-साथी फरार

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में हरी पर्वत क्षेत्र के हलवाई की बगीची में देर शाम को नगर निगम की कूड़ा गाड़ी और एक बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई। जिससे बोलेरो चलाने वाला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने बोलेरो चालक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं नगर निगम की कूड़ा गाड़ी पर मौजूद चालक और अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में बीयर की कैन भी दिखाई दे रही है। अंदेशा जताया जा रहा है कि कूड़ा गाड़ी चालक और उसका साथी नशे में थे। हालांकि दोनों लोग दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गए।

बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई
बोलेरो चलाने वाले टूंडला निवासी चालक रामकरन ने बताया कि वह अपने मित्र भोला और रवि के साथ किसी निजी काम से पदम पैराडाइज आए थे। जब वह लोग घर लौट रहे थे, उसी दौरान हलवाई की बगीची रोड पर रेलवे ओवरब्रिज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने सामने से बोलेरो में टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उनके चोट आ गई। उन्होंने बताया कि कूड़ा गाड़ी चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी
दुर्घटना के बाद मौके पर तमाम से 3 लोग जुट गए और पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। चालक रामकरण को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज वहीं दुर्घटना होने के चलते सड़क पर गाड़ियों का जाम लग गया। यातायात पुलिस ने काफी देर में सुचारू कर पाया।

वहीं, सोशल मीडिया पर दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो और कूड़ा गाड़ी का वीडियो सामने आया है। जिसमें कूड़ा गाड़ी में बीयर की कई सारी खाली कैन दिखाई दे रही हैं। लोगों का मानना है कि कूड़ा गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर और उसका साथ ही दोनों नशे में थे और इसी वजह से यह दुर्घटना हुई है।