गोरखपुर(www.arya-tv.com) सराफा कारोबारी व कर्मचारी से सोना व रुपये लूटने वाले पुलिसकर्मियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। शुक्रवार को एडिशनल एसपी रविंद्र सिंह की जांच रिपोर्ट पर एसपी बस्ती हेमराज मीणा ने जेल गए आरोपित दारोगा व सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया था।
31 दिसंबर की रात में महराजगंज के व्यापारी सुशील वर्मा के साथ कस्टम अफसर बनकर बस्ती में तैनात रहे दरोगा धर्मेंद्र यादव व तीन सिपाहियों ने आठ किलो चांदी व 10 ग्राम सोना की लूट की थी। 21 जनवरी 2021 को कैंट क्षेत्र में महराजगंज के रहने वाले सर्राफ व कर्मचारी को कैंट क्षेत्र में बंधक बनाकर 30 लाख रुपये नकदी व गहने लूट लिए।
सीसी फुटेज की मदद से पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाने में तैनात दारोगा धर्मेंद्र यादव,सिपाही संतोष यादव, महेंद्र यादव, आलोक भार्गव, गाड़ी चालक और महराजगंज जिले के रहने वाले दो मुखबिरों को गिरफ्तार कर लूटे गए गहने व रुपये बरामद कर लिया। सभी आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया। लूट की चांदी खरीदने वाला निचलौल का रहने वाला सागर वर्मा फरार है। जिसकी सरगर्मी से तलाश चल रही है। डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि शाहपुर व कैंट क्षेत्र में लूट करने वाले पुलिसकर्मियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। इस संबंध में कैंट पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।