ठाकुरगंज थाने के गैंगेस्टर नीरज यादव उर्फ पुजारी की 50 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की जाएगी। पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर की अदालत से मंगलवार को कुर्की का आदेश जारी किया गया। नीरज के दो प्लॉट अपराध की कमाई से खरीदे गए थे। गैंगेस्टर एक्ट के तहत उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि नीरज यादव के खिलाफ ठाकुरगंज, सआदतगंज, काकोरी और पारा थानों में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2012 में उसने अपने साथियों के साथ असलहों से लैस होकर एक व्यक्ति पर हमला किया था। इसके बाद उसने गिरोह बनाकर आपराधिक वारदातें शुरू कर दीं। तफ्तीश में सामने आया कि नीरज ने अपराध की कमाई से करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित की है। उसके दो प्लॉट बरावन कला में हैं, जिन्हें कुर्क किया जाएगा।