नौ ड्रग माफियाओं के खिलाफ लगा गैंगस्टर:बरेली के तीन थानों की पुलिस ने की कार्रवाई

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश के बाद जहां एक तरफ पूरे यूपी में ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है तो वहीं ड्रग माफियाओं का हब कहे जाने वाले बरेली के ड्रग माफियाओं की मुश्किलें बढ़ गई है।

एक तरफ जहां पुलिस ड्रग माफियाओं को जेल भेज रही है तो दूसरी तरफ जेल में बंद ड्रग माफिया जेल से बाहर न निकल पाए इसके लिए उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। आज बरेली की तीन थानों की पुलिस ने 9 ड्रग माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

108 करोड़ की संपत्ति हो चुकी जब्त

पुलिस की माने तो यूपी में इन दिनों बरेली ड्रग माफियाओं का हब है। यहां से स्मैक, अफीम, चरस आदि की सप्लाई उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हिरयाणा, गुरुग्राम से लेकर नेपाल तक की जाती है।

बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी, थाना फरीदपुर, थाना भोजीपुरा, थाना बहेड़ी, थाना फतेहगंज पूर्वी के कई गांवों में बड़े पैमाने पर स्मैक बनाई और बेची जाती है। पिछले दो साल में बरेली पुलिस ने करीब 100 से अधिक स्मैक और अफीम तसकरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस दौरान बरेली पुलिस ने ड्रग माफियाओं की करीब 108 करोड़ की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है।

इन ड्रग माफियाओं पर लगा गैंगस्टर

थाना सिरौली

1- कुंवरपाल पुत्र भजनलाल निवासी ग्राम धीमर की गौटिया थाना सिरौली

2- ओमकार पुत्र भागीरथ निवासी आलमपुर कोट थाना सिरौली

थाना फतेहगंज पश्चिमी

1- शराफत पुत्र अमीर हसन निवासी मोहल्ला सराय कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी

2– इमराना पत्नी शाहिद उर्फ कल्लू निवासी मो0 अंसारी कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी

3– फुरकान अली पुत्र बन्ने शाह निवासी मोहल्ला सराय कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी

थाना भमौरा

1- भूपराम मौर्य पुत्र गंगासहाय निवासी ग्राम सांकरपुर थाना भमोरा

2- शिव कुमार उर्फ कुंवरपाल पुत्र रामलाल मोर्य निवासी साकरपुर थाना भमोरा बरेली

3- संजय पुत्र श्रीनाथ निवासी ग्राम नगला तेज थाना सौरिख जिला कन्नौज

4- ओमेन्द्र पुत्र श्रीराम निवासह ग्राम बेरी बजर बैरी थाना मूसाझाग जिला बदायू