गैंगरेप पीड़िता को मिलने बुलाया, धोखे से शराब पिलाया, जबरन समझौते पर दस्तखत करवाया और कार से फेंक दिया

# ## National

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के आगरा में दीपावली की रात कथित तौर पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती एक बार फिर से चर्चा में है। 31 दिसंबर की रात को वह बेसुध हालत में सड़क किनारे पड़ी मिली।

पुलिस के पहुंचने पर उसने आरोप लगाया कि बातचीत के बहाने बुलाया गया। वहां ड्रिंक में धोखे से मिलाकर शराब पिलाया गया और समझौते के पेपर पर दस्तखत कराने के बाद चलती कार से फेंककर फरार हो गए।

25 साल की युवती ने आरोप लगाया कि उसे मनोज नामक दोस्त ने बुलाया था। उसने दावा किया कि जेल में बंद बलात्कार के आरोपियों के पैरोकार भी आए थे और उनके साथ एक युवती भी थी।

युवती ने आरोप लगाया कि सभी ने उस पर समझौते का दबाव बनाया और शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराए। उसके बाद शराब पिलाई और कार से फेंककर भाग गए।

पुलिस ने बताया कि रविवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि इनर रिंग रोड पर एक युवती नशे की हालत में है, जिसके बाद थाना ताजगंज निरीक्षक जसवीर सिंह मौके पर पहुंच गए।

घटनास्थल बमरौली कटारा थाना क्षेत्र था, जिसके बाद उसके थाना प्रभारी को जानकारी दी गई। इस संबंध में सोमवार को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) नगर सूरज कुमार राय ने बताया कि युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया है। उससे पूछताछ की जाएगी।

पुलिस ने मुताबिक, इस युवती के साथ दीपावली की रात रिच होम स्टे में सामूहिक बलात्कार किया गया था। युवती ने आरोप लगाया था कि ब्लैकमेल करके उसे जाल में फंसाया गया और उससे देह व्यापार कराया जाता था। विरोध पर उसके साथ मारपीट की जाती थी।

आरोपी जेल में हैं

तहरीर के आधार पर ताजगंज थाने में रवि राठौर, जितेंद्र राठौर, देव किशोर, मनीष कुमार, सोनू, अशोक और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने रवि राठौर, देव किशोर, जितेंद्र राठौर, मनीष कुमार और रिया को गिरफ्तार कर लिया था और इस समय जेल में हैं।