इस ऐप से सिर्फ समलैंगिकों को फंसाता था ये गैंग, फिर करते थे लूट, लखनऊ पुलिस ने किया भांडाफोड़

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भांडाफोड़ किया है जो लोगों को समलैंगिकता में फंसाने का डर दिखा कर लूटते थे. इस मामले में राजधानी की ईस्ट जोन पुलिस ने पटना के रोशन पाठक, मोहम्मद फिरदौस, शुभम राज ,मोहम्मद फैसल को गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने 29 नवंबर को लखनऊ के सुमित को लूटा था.

पुलिस के मुताबिक गैंग ने सुमित को विभूति खंड के एक होटल में बुलाकर एटीएम कार्ड लूटा था. फिर उस कार्ड से 86 हज़ार रुपए निकाले थे. दरअसल, यह गैंग प्लैनेटरोमियो नामक वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने वाले युवकों को शिकार बनाते थे. इस वेबसाइट पर समलैंगिक अपना प्रोफाइल बनाते थे. यह गैंग इस वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने वाले को होटल में बुलाकर गे एक्टिविटी में फंसाने का डर दिखा कर लूटते थे.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शुभम राज इस गिरोह का सरगना है. इतना ही नहीं इसी गिरोह ने नाका के होटल में बुलाकर प्रोफेसर से भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद आरोपी शुभम राज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. लेकिन जमानत पर छूटने के बाद शुभम ने फिर शुरू से  ब्लैकमेलिंग और लूट का धंधा शुरू कर दिया था.