Noida Honey Trap: नोएडा पुलिस ने किया हनी ट्रैप का खुलासा, तीन गिरफ्तार, इस तरह लोगों को बनाते थे शिकार

# ## UP

खूबसूरत चेहरों के पीछे छिपे खौफनाक खेल का नोएडा पुलिस ने भांडाफोड़ किया है. नोएडा की बादलपुर पुलिस ने 27 फरवरी को एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो हनी ट्रैप के जरिए लोगों को फंसाकर उनसे पैसे ऐंठता था. इस गिरोह में दो लड़के और एक लड़की शामिल थे. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर उनके पास से 40 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक, इस गैंग ने सादोपुर गांव में एक शख्स को अपने जाल में फंसाया. लड़की ने मकान मालिक को अपने कमरे में बुलाया और फिर गैंग के बाकी सदस्यों ने उसे झूठे रेप के मामले में फंसाने की धमकी दी. उन्होंने उससे ढाई लाख रुपये की मांग की. डर की वजह से पीड़ित ने पैसे देने की हामी भर दी और 40 हजार रुपये दे भी दिए. जब इस घटना की शिकायत पुलिस को मिली, तो जांच में पूरा मामला सामने आ गया.

इलाके में किराये का मकान ढूंढते थे आरोपी
पुलिस के अनुसार, यह गैंग पहले किसी इलाके में किराये का मकान ढूंढता था और वहां लड़की को शिफ्ट करवा देता था. फिर लड़की किसी बहाने से मकान मालिक को अपने कमरे में बुलाती थी. थोड़ी देर बाद गैंग के बाकी सदस्य वहां पहुंचकर धमकाने लगते और कहते कि अगर पैसे नहीं दिए तो रेप का केस कर देंगे. डर के कारण लोग समझौता कर पैसे दे देते थे.

इस मामले में पुलिस ने बादल डेढ़ा उर्फ कालू सिंह को गिरफ्तार किया है, जो गिरोह का मुख्य सरगना है. इस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. इसके साथी प्रिंस, जो बीए का छात्र है, को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, लड़की को भी हिरासत में लिया गया है, जो झूठे आरोप लगाने का काम करती थी.

पहले भी कई वारदातें कर चुके हैं आरोपी
जांच में पता चला है कि यह गैंग पहले भी गाजियाबाद के अंकुर विहार में एक मकान मालिक से साढ़े 5 लाख रुपये वसूल चुका है. गिरोह के सरगना बादल पर पहले से ही 11 केस दर्ज हैं, और वह लगातार अपना नाम बदलता रहता है.

पुलिस के मुताबिक, यह गैंग दिल्ली-NCR में कई लोगों को इसी तरीके से ठग चुका है. पुलिस अब इनके अन्य मामलों की भी जांच कर रही है.