(www.arya-tv.com) गुजरात के गांधीनगर में एक फार्मा कंपनी में भयंकर आग लग गई है। आग पर दमकल की 10 गाड़ियां काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। यह घटना कलोल के जीआइडीसी के पास की बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय कंपनी परिसर में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।
गांधीनगर दमकल सेवा विभाग के अनुसार आग बुझाने के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है कि वहां कोई मौजूद था कि नहीं। हालांकि इस हादसे में माल के बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है।