कोहली की खराब कप्तानी पर गंभीर ने कसा तंज, कहा- हर चीज पर प्रतिक्रिया देना की जरूरत नहीं

# ## Game

(www.arya-tv.com) विराट कोहली पहले ही एलान कर चुके हैं कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद क्रिकेट से सबसे छोटे फार्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं करेंगे। फिलहाल वो टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं जहां टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही है। विराट कोहली की सोच तो यही रही होगी कि बतौर कप्तान वो इस वर्ल्ड कप का समापन सुखद तरीके से करें, लेकिन अब शायद ही ऐसा होता नजर आ रही है क्योंकि टीम इंडिया पर सेमीफाइनल से भी बाहर होने के खतरा मंडरा रहा है। बतौर कप्तान कोहली की जमकर आलोचना की जा रही है और इस सुपरस्टार बल्लेबाज को काफी कुछ सुनने को मिल रहा है।

अब विराट कोहली की कप्तानी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी अपनी बात रखी है। गंभीर ने कोहली के जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया देने के स्वभाव और हर समय आमने-सामने के रवैये पर सवाल खड़ा किया। 40 साल के गंभीर ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की खराब कप्तानी को लेकर जमकर उनकी आलोचना की। ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए गंभीर ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमों एक समान स्थिति में थी। दोनों पर समान रूप से दवाब था और ये बात दोनों टीम के लीडर से शुरू होती है।

न्यूजीलैंड की बात करें तो उस टीम के कप्तान केन विलियमसन बिल्कुल शांत थे। आपको हर वक्त अपनी भावना का इजहार करने की जरूरत नहीं होती है। कभी-कभी आपका शांत रवैया व सकारात्मकता भी टीम के लिए अहम होता है। हर चीज पर ज्यादा प्रतिक्रिया देने के ये मतलब नहीं है कि आप किसी और से ज्यादा भावुक हैं। केन हर बात पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देते, लेकिन वो किस कदर शांत रहते हैं ये देखिए। कभी-कभी शांत रहना भी आपके हर बात पर प्रतिक्रिया देने के मुकाबले ज्यादा हावी हो जाता है। केन के शांत रवैये ने उनके खिलाड़ियों पर ज्यादा असर डाला तो वहीं विराट के अति उस्ताह का भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा।