उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित गैलेंट ग्रुप ने अब एक बड़ी घोषणा की है. गैलेंट ग्रुप अब गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में 1015 करोड़ रुपये का नया निवेश करेगा. इस नए निवेश से गैलेंट ग्रुप की गोरखपुर यूनिट्स का विस्तार होगा और कंपनी का कुल निवेश अब 2500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.
गैलेंट ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि गैलेंट ग्रुप की शुरुआत साल 2009 में गोरखपुर के गीडा क्षेत्र में हुई थी, जब 350 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से कंपनी ने यहां यूनिट लगाई थी. आज यह निवेश बढ़कर 1500 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. अब नई योजनाओं के साथ 1015 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया जा रहा है, जिससे लगभग 1000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है.
चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इस निवेश में 715 करोड़ रुपये से उत्पादन इकाइयों का विस्तार किया जाएगा और 300 करोड़ रुपये से 100 मेगावाट क्षमता वाला नया सोलर पॉवर प्लांट लगाया जाएगा. इससे न केवल उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि ग्रीन एनर्जी की ओर भी बड़ा कदम होगा. यूनिट के विस्तार से पिलेट प्लांट की क्षमता 8 लाख टन से बढ़कर 10 लाख टन, स्पंज आयरन की 5.5 लाख टन से 6.5 लाख टन और स्टील मेल्ट शॉप व रोलिंग मिल की उत्पादन क्षमता 5 लाख टन से बढ़कर 8 लाख टन सालाना हो जाएगी.
इसके अलावा गैलेंट के अपने पावर प्लांट की बिजली उत्पादन क्षमता 78 मेगावाट से बढ़कर 100 मेगावाट हो जाएगी. नए सोलर प्लांट से तैयार बिजली का इस्तेमाल कंपनी अपनी उत्पादन इकाइयों में करेगी, जिससे लागत में कमी आएगी और पर्यावरण को भी फायदा होगा. चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि यूपी में अब कारोबारियों को न डर है, न भ्रष्टाचार. सरकार की पारदर्शी नीतियों और समर्थन से ही ऐसे बड़े निवेश संभव हो पा रहे हैं.
औद्योगिक हब बन रहा गोरखपुर
बता दें कि गैलेंट ग्रुप भारत के प्रमुख इस्पात उत्पादकों में से एक है और यह कंपनी बीएसई-एनएसई में सूचीबद्ध है. इसलिए. इस विस्तार का सीधा फायदा इसके शेयरधारकों को भी मिलेगा. गोरखपुर एक नए औद्योगिक हब के रूप में उभर रहा है. यहां एम्स, फर्टिलाइजर प्लांट, नया एयरपोर्ट टर्मिनल, एक्सप्रेसवे और अब बड़े औद्योगिक निवेशों ने इस शहर को पूर्वांचल के विकास का केंद्र बना दिया है.

 
 
	 
						 
						