प्रयागराज(www.arya-tv.com) धूमनगंज के नीमसराय में सेना के जवान आशुतोष कुमार सिंह की हत्या के मामले की जांच चश्मदीद युवती के कोरोना पीड़ित पाए जाने के कारण अटक गई है। खुद पीड़िता ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को वारदात की सूचना दी थी। अफसरों का कहना है कि फिलहाल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।
महेंद्रनगर में रहने वाले सेना के जवान आशुतोष (38) की 12 फरवरी की रात ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई थी। फौजी मोमोज खरीदने के लिए युवती के साथ कार से निकला था। इसी युवती के सूचना देने पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची थी। सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच पड़ताल के दौरान कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।
पता चला है कि हत्यारों ने न सिर्फ फौजी की जान ली, बल्कि युवती पर भी कहर बरपाया। खुद युवती ने 100 नंबर पर फोन कर आपबीती बताई थी। इसके अलावा यह भी सूचना दी थी कि बदमाशों ने उसके अंकल पर ईंट से हमला किया है, जो खून से लथपथ पड़े हैं। हत्यारे यहीं नहीं रुके। उन्होंने युवती से उसकी अंगूठी भी छीन ली थी।
फिलहाल जो मुकदमा दर्ज किया गया है कि उसमें हत्या व 120 बी की धारा लगाई गई है। युवती के बार-बार बयान बदलने से भी मामले की गुत्थी उलझती जा रही है। वारदात के बाद युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया, लेकिन वह राजी नहीं हुई। कोविड पॉजिटिव होने के चलते फिलहाल वह क्वारंटीन है। लेकिन अफसरों का कहना है कि स्वस्थ होने पर युवती का मेडिकल कराने का प्रयास किया जाएगा।