फरीदपुर के जवान की ब्रेन हेमरेज से मौत:बदायूं में किया गया अंतिम संस्कार

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) लद्दाख में तैनात फरीदपुर के ग्राम कादरगंज निवासी आलोक पाठक (22) उर्फ लकी पुत्र चैतन्य वीर पाठक की ग्लेशियर फटने से ब्रेन हेमरेज हो गया। उनका मिलिट्री अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मंगलवार शाम शव बरेली पहुंचा जहां से परिवार वालों ने बदायूं में अंतिम संस्कार का निर्णय लिया। भारत माता के जयकारों के साथ वीर सपूत को नम आंखों से विदाई दी गई।

सैकड़ों लोग हुए शामिल
फरीदपुर निवासी जवान के पिता गन्ना विभाग बदायूं में तैनात हैं। बदायूं के मोहल्ला अम्बिकापुर में वह परिवार समेत रहते हैं। बरेली के फरीदपुर में उनका पैतृक मकान है। परिजनों को रविवार को सूचना मिली थी कि बटालिक में ग्लेशियर फटा है। इसलिए आलोक को ब्रेन हेमरेज हो गया। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। मंगलवार को जब शव पहुंचा तो सैकड़ों लोग शहीद जवान के अंतिम दर्शन को पहुंचे। सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

तीन भाइयों में सबसे छोटे थे आलोक, 28 नवंबर को थी शादी
आलोक पाठक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था, जिसकी शादी 28 नवंबर 2022 को बदायूं के गांव गूरा बरेला निवासी युवती से होना सुनिश्चित हुई थी। कुछ दिन में वह छुट्टी पर आने वाला था। इधर, घर के लोग भी शादी की तैयारी में जुटे थे।