दिग्गजों की आमद कर रहें पूरी ताकत का इस्तेमाल, राजनीतिक दलों ने मैदान में उतारे स्टार प्रचारक

Lucknow

लखनऊ (www.arya-tv.com) राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कोई प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री को बुला रहा है तो कोई मुख्यमंत्री की जनसभा अपने क्षेत्र में चाहता है। कुछ प्रत्याशियों ने शीर्ष नेतृत्व से आग्रह किया है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी में एक जनसभा कर दे तो कार्यकर्ताओं से लेकर प्रत्याशी को बूस्टर डोज मिल जाएगी।

इसको लेकर कवायद चल रही है। चुनाव आयोग द्वारा दी गई छूट के बाद स्टार प्रचारकों की राजधानी में चहलकदमी बढ़ गई है। बीकेटी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर विधानसभा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मोहनलालगंज व मलिहाबाद में जनसभा को संबोधित किया।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने स्मृति उपवन पार्क में कई जिलों के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उधर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की टीम ने शहर की पांच विधानसभा सीटों पर 19 व 20 फरवरी को रोड शो करने की योजना बनाई है। बीकेटी, मलिहाबाद में अलग अलग जनसभा करेंगे और सरोजनी नगर व मोहनलालगंज की एक स्थान पर मतदाताओं को संबोधित करेंगे।

भाजपा ने राजधानी की नौ विधानसभा सीटों पर जीत पक्की करने के लिए केंद्रीय मंत्रीमंडल से लेकर अलग-अलग राज्यों के मंत्रियों को लगा दिया है। चुनाव प्रचार के पांच दिन बचे हैं, वही भाजपा ने 21 फरवरी की शाम पांच बजे तक किसी न किसी विधानसभा में जनसभाएं, डोर टू डोर के कार्यक्रम लगाए हैं। सपा के समर्थन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही प्रचार कर चुकी है, अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आने की चर्चा शुरू हो गई है।

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से भी राजधानी में एक जनसभा करने को लेकर चल रही सुगबुगाहट है। हालांकि यह जनसभा मलिहाबाद व बीकेटी के बीच हो सकती है। वहीं आम आदमी पार्टी से स्टार प्रचार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 फरवरी को लखनऊ में उत्तर विधानसभा, मलिहाबाद और सरोजनी नगर में जनसभा कर सकते हैं।