(www.arya-tv.com) फल खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. लेकिन मार्केट में फल खरीदने जाएं तो मोटी कीमत चुकानी पड़ती है. ज्यादा कीमतों की वजह से बहुत बार लोग चाहकर भी फल नहीं खरीदते हैं. लेकिन एक मार्केट ऐसी है जहां से आप सस्ते में फल खरीद सकते हैं.
अगर आप लखनऊ से हैं और आपको ताजे फलों की तलाश है तो पत्रकारपुरम की फल मंडी में आ सकते हैं. यह फल मंडी पत्रकारपुरम मार्केट के प्रसिद्ध मनोज पांडेय चौराहे से पत्रकारपुरम मुख्य चौराहे की तरफ चलने पर दाहिनी तरफ स्थित है. यहां दर्जन भर के करीब फल के स्टॉल्स और दुकानें हैं.
सस्ते दाम पर खरीदे फल
पत्रकारपुरम में स्थित फल की इस मार्केट को फ्रूट स्ट्रीट भी कह सकते हैं, क्योंकि यहां फलों की बहुत सारी दुकानें मौजूद हैं. यहीं आपको अच्छे व ताजे फल मिल सकते हैं. यहां पर मिल रहे फल ताजा होने के साथ-साथ सस्ते दाम पर भी मिलते हैं. इस फल मंडी में शाम से खरीदारों का तांता लग जाता है. शाम होते ही मंडी में रौनक और भी बढ़ जाती है.