आज से घर–घर विराजेंगे विघ्नहर्ता;लखनऊ में सीमित दायरे में होगा कार्यक्रम

Lucknow

(www.arya-tv.com)विघ्नहर्ता शुक्रवार को घर–घर विराजेंगे। भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना कर अगले 10 दिन तक गणेश महोत्सव मनाया जाएगा। मोदक-मिष्ठान से बप्पा को भोग लगाकर प्रतिदिन पूजन होगा। कहीं मॉस्क पहनकर गणपति भक्तों को जागरूक करेंगे तो कहीं विघ्नहर्ता खुद अपने पिता भोलेनाथ की पूजा कर कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना करेंगे।

ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न में हुआ था। इस वर्ष मध्याह्न पूजा का मुहूर्त प्रातः 10:48 से दोपहर 1:18 तक है। गणपति स्थापना इस बार चित्रा नक्षत्र व रवि योग में होगी। रवि योग के संजोग में भगवान गणेश का पूजन भक्तों को सुख–समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करेगा। 19 सितंबर रविवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को गणेश महोत्सव का समापन होगा।

कमेटी से जुड़े लोगों को ही मिलेगा प्रवेश

श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से आयोजित शहर का प्रमुख 16वां गणेश महोत्सव महानगर स्थित श्याम सत्संग भवन में होगा। कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि इस बार सीमित दायरे में कार्यक्रम होगा। भगवान गणेश मॉस्क पहनकर भक्तों को जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में कमेटी से जुड़े लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। साढ़े तीन फीट की बप्पा की मूर्ति शुक्रवार को स्थापित की जाएगी।

कोरोना से मुक्ति की करेंगे कामना

शुभ संस्कार समिति की ओर से चौपटिया स्थित संकटा देवी मंदिर में 22 वां गणपति महोत्सव मनाया जाएगा। महामंत्री रिद्धि किशोर गौड़ ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही भक्तों को प्रवेश मिलेगा। 10 सितंबर को भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जाएगी। भगवान गणेश अपने पिता महादेव का पूजन कर कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना करते नजर आएंगे।

यहियागंज में वैदिक ब्राह्मण करेंगे पूजन

श्री गणेश युवा मण्डल की ओर से यहियागंज में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन हो रहा है। महामंत्री आशुतोष शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन शाम सात बजे से नौ बजे तक कार्यक्रम आयोजित होगा। वैदिक ब्राह्मण भगवान गणेश को नियमित रूप से पूजन करेंगे।

तुलसी के पौधे बांटकर करेंगे पर्यावरण के प्रति जागरूक

हीवेट रोड स्थित ऑस्कर योग साईं कृपा सेवा संस्थान में आयोजित गणेश महोत्सव में श्रीमद्भागवत गीता के साथ तुलसी के पौधे बांट कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष गणेश शंकर पवार ने बताया 10 को मूर्ति स्थापना व 19 को विसर्जन होगा। इस दौरान रुद्राभिषेक, सिन्दूरा, अभिषेक सस्त्रनाम पाठ का अनुष्ठान होगा। गुलाब वाटिका गणेश पूजा समिति की ओर से अलीगंज गुलाब वाटिका अपार्टमेंट में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

समिति के डा. संदीप अग्रवाल व मनीष गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार सार्वजनिक कार्यक्रम नही है। सुबह 9 बजे मूर्ति स्थापना के साथ कार्यक्रम की शुरुआतआत होगी। प्रतिदिन सुबह 8:30 बजे व शाम 6 बजे भगवान गणेश का पूजन होगा।