(www.arya-tv.com)साल 2022 में कई बड़ी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों का बजट 300 करोड़ से भी ज्यादा का है। पिछले कुछ सालों में ऐसी कई बड़े बजट की फिल्में आई हैं, जिनमें प्रोडक्शन हाउसेज ने काफी पैसा लगाया है। आइए जानते हैं, इस साल की सबसे ज्यादा बजट में बनी फिल्में कौन सी हैं।
पोंनियिन सेलवन
फिल्ममेकर मणि रत्नम के निर्देशन में बनी ये तमिल फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा बजट वाली रिलीज होगी। लायका प्रोडक्शन और मद्रास टॉकीज के द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का बजट 500 करोड़ का है। इस फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि, तृषा, जयराम, शोभिता धुलिपला, ऐश्वर्या लक्ष्मी और विक्रम प्रभू, जैसे कई बड़े एक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे। ‘पोंनियिन सेलवन’ का म्यूजिक ए.आर रहमान ने दिया है। यह फिल्म 1955 में कल्कि कृष्णमूर्ति के नोवल पोंनियिन सेलवन पर बनाई गई है। यह एक हिस्टोरिकल-फिक्शन फिल्म है, जोकि चोला के राजा पर आधारित है।
आदिपुरुष
रामायण पर आधारित इस फिल्म का बजट 500 करोड़ है। टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स प्रोडक्शन में बनी यह एक 3 डी फिल्म है। इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है। प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में VFX के लिए हॉलीवुड टेक्नीशियन को हायर किया गया है। इस फिल्म की रिलीज डेट पहले 11 अगस्त 2022 थी, जिसे लाल सिंह चड्ढा की डेट्स टकराने की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया। ‘आदिपुरुष’ हिन्दी और तेलगू के साथ तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डबिंग की गई है।
राधे श्याम
350 करोड़ में बनी इस फिल्म का निर्देशन राधाकृष्णा कुमार ने किया है। फिल्म की स्टार कास्ट में प्रभास और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। राज विश्वकर्मा और रिद्धी कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। यह फिल्म 1970 के यूरोप पर आधारित एक रोमांटिक ड्रामा है। इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी में फिल्माया गया है। इसी के साथ यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी। ‘राधे श्याम’ 11 मार्च 2022 को रिलीज होगी।
पृथ्वीराज
यश राज फिल्म के बैनर तले बनी यह फिल्म चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने निर्देशित की है। पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित इस फिल्म का बजट 300 करोड़ का है। फिल्म में पृथ्वीराज चौहान का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है। साथ ही मानुषी छिल्लर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। यह फिल्म 10 जून 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर इंपॉर्टेंट रोल में नजर आएंगे।