(www.arya-tv.com) गोरखपुर शहर को एक और फोरलेन का तोहफा मिलने जा रहा है। मोहद्दीपुर-असुरन मार्ग को अब फोरलेन बनाया जाएगा। डिवाइडर के दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई नौ-नौ मीटर होगी। निर्माण पर 1035 करोड़ लागत आएगी। पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। शासन से स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस सड़क के बनने से एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी।
असुरन से मोहद्दीपुर तक पूरी सड़क कहने के लिए पीडब्ल्यूडी की है लेकिन, जिस जमीन पर टू लेन सड़क है, वह रेलवे की है। पीडब्ल्यूडी, रेलवे को जमीन के बदले मुआवजा देगा। विभाग की तरफ से मुआवजे को लेकर इस्टीमेट बना दिया गया है। डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी मुआवजे की दर तय करेगी।
पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड-3 की ओर से तैयार किए गए इस्टीमेट के मुताबिक ढाई किलोमीटर लंबे फोरलेन के निर्माण पर 1035 करोड़ की लागत आएगी। फोरलेन के निर्माण पर कम धनराशि खर्च होगी, अधिकतर रकम रेलवे को मुआवजा देने में खर्च होगी। सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण कराया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता आरबी सिंह ने कहा कि मोहद्दीपुर से असुरन चौक तक फोरलेन का निर्माण कराया जाएगा। इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है। ढाई किलोमीटर लंबे फोरलेन के निर्माण पर 1035 करोड़ की लागत आएगी। औपचारिकताएं पूरी कर पत्रावली शासन को भेज दी गई है। शासन की मुहर लगते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।