(www.arya-tv.com)सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे और यामी गौतम जैसे कई कलाकार टेलीविजन से एक्टिंग करियर की शुरुआत कर बॉलीवुड में पहचान बना चुके हैं। लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो बॉलीवुड में असफल होने के बाद अब टेलीविजन शोज के जरिए अपने डूबते करियर को बचा रहे हैं। आइए देखते हैं कौन हैं ये कलाकार-
आमना शरीफ
38 साल की आमना शरीफ ने कहीं तो होगा, कसौटी जिंदगी की जैसे शोज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर चुकीं आमना शरीफ ने साल 2009 में फिल्म आलू चाट से बॉलीवुड डेब्यू किया था। पहली फिल्म में लीड रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस आओ विश करें और एक विलेज जैसी फिल्मों मे साइड रोल में नजर आई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2020 में दोबारा टेलीविजन पर वापसी की। आमना पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी के में कोमलिका के किरदार में आई जिन्हें काफी पसंद किया गया था।
अनीता हंसनंदानी
फिल्म ताल से साल 1999 में बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली अनीता को टेलीविजन शो हरे कांच की चूडियां से घर घर पहचान मिली थी। एक्ट्रेस कुछ शोज में नजर आने के बाद कुछ तो है, कृष्णा कॉटेज और कोई आप सा जैसी फिल्मों में नजर आईं हैं। गिनी चुनी फिल्मों के बाद अनीता बॉलीवुड की एक साइड एक्ट्रेस बनकर रह गईं। बाद में एक्ट्रेस ने काव्यांजलि शो से दोबारा टेलीविजन इंडस्ट्री में वापसी की थी जिसके लिए उन्हें खूब सराहना मिली। फिलहाल एक्ट्रेस नागिन 5 शो का हिस्सा हैं।
करणवीर शर्मा
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म जिद से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले करणवीर शर्मा जल्द ही टीवी शो शौर्या और अनोखी की कहानी में नजर आने वाले हैं। इससे पहले एक्टर सब टीवी के शो मंगलम दंगलम का हिस्सा थे।