12 दिसंबर से होली तक मिलेगा दोगुना फ्री राशन

# ## UP

(www.arya-tv.com)यूपी में भाजपा सरकार 12 दिसंबर से राशन वितरण के महा अभियान की शुरुआत करने जा रही है। सरकार इस अभियान के तहत 13 करोड़ लोगों के लिए बूस्टर डोज के रूप में दोगुना मुफ्त राशन देगी। ये व्यवस्था 18 मार्च 2022 (होली) तक लागू रहेगी। इसके ठीक अगले दिन नई सरकार का शपथ-ग्रहण होगा। यानी फ्री अनाज का डबल डोज सरकार बनने तक ही मिलेगा।

सरकारी योजना के जरिए वोट जुटाने का अभियान

इसे यूपी की सियासत में सरकारी योजना के जरिए वोट जुटाने का अभियान बताया जा रहा है। विपक्षी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि सरकार इस योजना के जरिए सूबे के 13 करोड़ BPL कार्ड धारकों तक पहुंचना चाहती है। यह वोट के बदले अनाज जैसा ही लगता है। अनाज तभी तक मिलेगा,जब तक आप वोट नहीं दे देते।

वोट के बदले अनाज जैसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। भाजपा संगठन के कार्यकर्ता इन दुकानों पर राशन बंटवाएंगे। राशन, खाद्य तेल, दाल व नमक वितरण के लिए पार्टी, केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार का धन्यवाद भी ज्ञापित करेगी। दरअसल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) की घोषणा मार्च, 2020 में कोविड-19 के कारण उत्पन्न संकट को दूर करने के लिए की गई थी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर में खत्म हो रही थी। इसको देखते हुए सीएम योगी ने 3 नवंबर को अयोध्या में राज्य सरकार की ओर से होली तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की थी। यानी अब सरकार होली तक राशन कार्ड धारकों को दोगुना मुफ्त राशन देगी।

 नई सरकार का गठन से पहले ही  बंद हो जाएगी योजना
योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। तय समय पर यूपी विधान-सभा चुनाव होता है तो इस साल भी 19 मार्च को सरकार का गठन हो जाएगा। प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना भी होली तक चलनी है। होली मार्च महीने में है लिहाजा, योगी सरकार की यह योजना भी विधानसभा चुनाव तक ही है। मार्च में नई सरकार के गठन से पहले ही योजना बंद हो जाएगी। जाहिर है जब तक आप वोट नहीं दे देते, इस योजना का लाभ आपको मिलेगा, आपके वोट देने के साथ ही योजना खत्म हो जाएगी।

योगी सरकार को भी बड़ा सहारा मिलने की उम्मीद
गरीबों, मजदूरों और किसानों की सहायता के लिए शुरू किए गए इस अभियान से योगी सरकार को भी बड़ा सहारा मिलने की उम्मीद है। सरकार इस योजना का जम कर प्रचार-प्रसार भी कर रही है। इसके पीछे बड़ा वोट बैंक भी है। अंत्योदय अन्न योजना के तहत लगभग 1,30,07,969 इकाइयां और पात्र घरेलू कार्ड धारकों की 13,41,77,983 इकाइयां प्रदेश में हैं। यानी करीब 13 करोड़ कार्डधारक हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। वोटिंग तक मिलने वाले इस बड़े फायदे का अहसास गरीबों को वोट देने तक तो रहेगा।

अब तक का  सबसे बड़ा राशन वितरण अभियान
देश में अब तक का यह सबसे बड़ा राशन वितरण अभियान है। सरकार की योजना का सीधा लाभ अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों को मिलता है। यूपी के पात्र कार्ड धारकों को हर महीने 10 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा है। यूपी सरकार राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार गेहूं और चावल मुफ्त दे रही है। राशन दुकानों से दाल, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त दिया जा रहा है। 80 हजार कोटेदारों के माध्यम से राशन वितरण अभियान को चलाया जा रहा है।