बाराबंकी: सऊदी अरब में नौकरी के नाम पर दो लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट

# ## UP

 सऊदी अरब में नौकरी के नाम पर एक युवक से दो लाख रुपये ठग लिए गए। इसके लिए युवक ने मां के जेवर, मेंथा आयल अनाज के अलावा नकद रुपये मिलाकर दो लाख रुपये दिए फिर सऊदी पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला। किसी तरह वह अपने देश वापस आया।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। सीतापुर जिला महमूदाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़पुर के रहने वाले मो. इरफान ने कोर्ट में गुहार लगाते हुए कहा कि बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सालेहपुर निवासी शाकिर पुत्र अब्दुल सलाम ने वादा किया कि वह उसे सऊदी भेज देगा और वहां एयरपोर्ट पर संपर्क के लिए व्यक्ति मिल जाएगा। इसके लिए पासपोर्ट, कुछ कागजात व नकद की आवश्यकता बताकर करीब 2 लाख नकद व माँ के जेवरात, घर में रखा पिपरमिंट का तेल व अनाज इकट्ठा करवा कर शाकिर को दिया गया।

इरफान ने कहा कि उससे सादे कागजात पर हस्ताक्षर भी करवाए गए। 19 अप्रैल को वह सऊदी पहुँचा, लेकिन वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। कई बार फोन करने पर भी शाकिर ने जवाब नहीं दिया। भटकने के बाद इरफान को कोई काम नहीं मिला और पेट चलाने के लिए परिवार से पैसे मांगने पड़े। शाकिर द्वारा बाद में भेजा गया ‘वीज़ा’ भी फर्जी निकला। 9 जून को भारत वापस आने के बाद आरोपित से बात भी की, मिलने पर शाकिर ने जान से मारने की धमकी दी।