नो एंट्री में घुसाया ट्रक: टीएसआई समेत चार ट्रैफिक पुलिसकर्मी निलंबित, बुजुर्ग महिला की चली गई थी जान

# ## UP

 डेलापीर चौराहे पर बुधवार दोपहर बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपति को रौंद दिया था। जिसमें बुजुर्ग महिला की जान चली गई थी। ड्राइवर से पूछताछ में ट्रैफिक पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई। पता चला कि 100 रुपये की घूस लेकर ट्रक को नो एंट्री में जाने दिया गया था। अब गुरुवार एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीएसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। जिसमें एक महिला हेड कॉन्सटेबल भी शामिल है।

दरअसल डेलापीर चौराहे पर कई ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन सौ रुपये के लिए पुलिस कर्मियों ने ट्रक को नो एंट्री जोन में जाने दिया। पुलिस कर्मियों की घोर लापरवाही और उगाही की वजह से वृद्ध महिला की जान चली गई। पकड़े जाने पर चालक ने खुद बताया कि एंट्री प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को 100 रुपये की रिश्वत देकर वह ट्रक लेकर आया था।
दुर्घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। ट्रक चालक से पीटकर पूछा कि नो एंटी प्वाइंट में वह ट्रक लेकर कैसे आ गया। इस पर चालक ने बताया कि चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को 100 रुपये देकर वह गाड़ी को अंदर लाया था। लोगों का कहना था कि पुलिस को बिना हेलमेट बाइक सवार दिख जाता है, लेकिन नो एंट्री प्वाइंट में आने वाला ट्रक नहीं दिखा।

गुरुवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ट्रैफिक अकमल खान की रिपोर्ट के आधार पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। जिसमें टीएसआई सतनाम सिंह, मुख्य आरक्षी 381 सोनू कुमार, महिला मुख्य आरक्षी 324 अंजू रानी, आरक्षी 425 सौरभ को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा दो होमगार्ड प्रभू दयाल व रामरतन एवं दो पीआरडी जवान मान सिंह व धर्मपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी को पत्र लिखा गया है।