वाराणसी में हादसा:चार मंजिला जर्जर मकान गिरा; 5 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला गया, एक की हालत गंभीर

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के रानी भवानी गली में गुरुवार रात को जर्जर मकान अचानक गिर गया। पुरोहित का कार्य करने वाले गोपाल शर्मा का परिवार इसमें रहता था। मकान का एक हिस्सा थोड़ा सा गिरने पर भी परिजन सतर्क नहीं हुए। सभी सदस्य बगल के कमरों में चले गये। मकान के गिरते ही परिवार के पांचों सदस्य उसी में दब गये। बाद में किसी तरह पड़ोसियों और पुलिस ने मिलकर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल इलाज के लिए भेजा।

बूढ़ी मां की हालत गंभीर जिन्हें ट्रामा में भर्ती कराया गया है

तीर्थ पुरोहित गोपाल शर्मा, पत्नी शीनू और दो बच्चों को मलबे से जल्द ही बाहर निकाल लिया गया था। बूढ़ी मां भारती देवी (65 ) को निकालने में काफी मसक्कत करनी पड़ी। ज्यादा चोट लगने की वजह से उन्हें BHU स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि आस पास कई निर्माण कार्य चल रहे थे। जर्जर मकान कंपन से गिर गया।

 DM ने जारी किया निर्देश

CO अवधेश कुमार पांडेय ने बताया पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मदद को आगे आ गये। जिससे मलबे में दबे परिवार को सही समय पर बाहर निकाल लिया गया। बाकी परिजनों को हल्की चोट आयी है। बुजुर्ग महिला को हाथों पांव कई जगहों पर चोट आई है। DM कौशल राज शर्मा ने एसीएम द्वितीय को आदेश जारी करते हुए कहा है कि नगर निगम से जर्जर भवनों की लिस्ट लेकर कार्रवाई करे।