प्रयाग डेमू ट्रेन में आधी रात को हुए धमाके से चार यात्री जख्‍मी, जांच में जुटी पुलिस

UP Varanasi Zone

वाणारसी(www.arya-tv.com) प्रयाग डेमू ट्रेन में शुक्रवार की आधी रात एक बोगी में उस समय हड़कंप मच गया जब वाराणसी के लोहता सेक्शन के बीच बोगी में धमाका हो गया। धमाका हालांकि कम तीव्रता का था मगर इस हादसे में चार चार यात्री जख्मी हो गए जिनको रात में ही मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया गया। सभी घायलों का अब भी उपचार चल रहा है।

वहीं रेलवे प्रशासन और जांच सुरक्षा जांच टीम ट्रेन में इस धमाके की जांच में जुट गई है। गाजीपुर में तड़के ट्रेन पहुंची तो सुरक्षा बलों ने भी ट्रेन का जायजा लिया।

प्रयागराज से चलकर गाजीपुर सिटी जाने वाली गाड़ी संख्या- 75116 डेमू ट्रेन की बोगी में आधी रात को धमाका होने के बाद अफरातफरी मच गई। देर रात एक बजे कैंट स्टेशन के आउटर में हुई इस घटना में चार यात्री घायल हो गए। सनसनीखेज वारदात से पूरे रेल महकमे में हड़कंप मच गया।

रेलवे सुरक्षा एजेंसियों ने घायलों को रात में ही कबीरचौरा स्थित मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया। इंटेलिजेंस टीम ने मौके से मिले विस्फोटक के अवशेष का नमूना लिया। वहीं सह यात्री की तहरीर पर जीआरपी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।