बरेली(www.arya-tv.com) कई बेरोजगारों को ठगने वाला फर्जी आईपीएस अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है, इस बीच दो लाख रुपये आयकर विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं को ठगने का नया मामला सामने आया है। ठगी के शिकार एक युवक की शिकायत पर सीओ द्वितीय को जांच दी गई है।
आंवला के वीरपुरा गांव के रहने वाले संजीव कुमार की ओर से पुलिस अधिकारियों से की गई शिकायत के मुताबिक बिसौली में रहने वाला एक युवक उसका रिश्तेदार है जो इस समय सुभाषनगर की सर्वोदय नगर कॉलोनी में रह रहा है। उसी ने कुछ समय पहले उसकी मुलाकात एक युवती से कराई और उसे आयकर विभाग में तैनात बताया था।
संजीव के मुताबिक उनके रिश्तेदार ने चार लाख रुपये खर्च करने पर उनके भतीजे की आयकर विभाग में नौकरी लगवाने की बात कही। युवती ने भी इसकी हामी भरी तो संजीव ने 2018 में दो-दो लाख रुपये करके युवक को चार लाख रुपये दे दिए।
काफी समय तक उनके भतीजे की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगनी शुरू कर दी। काफी कोशिश के बाद भी दोनों ने रकम नहीं लौटाई। संजीव का कहना है कि जब उसने छानबीन की तो पता चला कि युवती उसके रिश्तेदार युवक के साथ गैंग चलाती है और उन्होंने कई और लोगों को भी ठगा है। संजीव ने शनिवार को बरेली पुलिस को ट्वीट किया जिसके बाद जांच सीओ द्वितीय को सौंप दी गई।