बरेली में हनीट्रैप की एक और FIR दर्ज:हनीट्रैप गैंग चलाने वाली महिला समेत चार को आरोपी बनाया

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में हनीट्रैप गैंग चलाने वाली महिला पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर बारादरी थाना पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज की है। जिसमें पीड़िता ने चार लोगों को आरोपी बनाया है, इसमें गैंग चलाने वाली महिला, उसका कथित प्रेमी बेटा और अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। वहीं पूर्व के दर्ज मुकदमों में आरोपी महिला घर से फरार है,जिसकी पुलिस एक माह से तलाश कर रही है।

रेप और छेड़छाड़ की धारा में केस

पुलिस के अनुसार 4 जुलाई की रात को बारादरी थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें पीड़ित महिला ने बताया कि मैं बारादरी क्षेत्र में रहती हूं, वहां 38 साल की महिला अपने प्रेमी के साथ हनीट्रैप गैंग चलाती है। 11 मई को महिला ने अपने घर पर बुलाया और उसके प्रेमी मनोज पाल ने जबरन रेप किया। यह आरोपी अपने प्रेम जाल में फंसाकर कई लोगों से ठगी कर मोटी रकम वसूल चुके हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 376,506,354, एससी एसटी एक्ट, लैंगिग अपराधों से बालकों आ संरक्षण अधिनियम के तहत यह केस दर्ज किया गया है।

आरोपी महिला और अन्य लोग फरार

एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि इस मामले में अलग अलग थानों में 5 केस दर्ज हुए हैं। महिला और अन्य जो भी आरोपी हैं, वह फरार हैं। इसमें सम्बंधित थानों में जो केस दर्ज किए गए हैं उनमें पुलिस विवेचना कर रही है जो भी साक्ष्य होंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

महिलाएं भी ब्लैकमेल हुईं

बरेली के हनीट्रैप में महिलाओं को भी शामिल करने का दबाव बनाया गया। इन महिलाओं को गैंग में शामिल करने का दबाव बनाते हुए इनके साथ रेप किया गया। गैंग में शामिल न होने पर न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। यही गैंग पूर्व में एक रिटायर्ड अधिकारी, एक विभाग के अधिकारी, रोडवेज कर्मी की न्यूड वीडियो बनाकर मोटी रकम वसूल चुका है।

वहीं पीलीभीत के घुंघचाई थाने के एसओ रहे राजेंद्र सिंह ने भी महिला को वीडियो कॉल पर अपनी वर्दी उतारी थी। जिसमें एसओ के खिलाफ बरेली में केस दर्ज हुआ और एसओ सस्पेंड हुआ। जिस महिला ने एसओ के खिलाफ केस कराया था, वही महिला हनीट्रैप गैंग में मुख्य आरोपी है।