धूमधाम से मनाई गयी पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती

Lucknow UP

सुल्तानपुर।(www.arya-tv.com) नगर के रामकली विद्यालय की गली में सुदर्शन पार्क   के बगल चित्रांश अनूप श्रीवास्तव के संयोजन में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। जिसमें नगर के  बुद्धिजीवियों , नागरिकों , समाज सेवकों और प्रमुख रूप से अति वयोवृध्द ८३ वर्षीय डॉक्टर राधामोहन सक्सेना जो पूर्व में सदाकत आश्रम (पटना , बिहार ) की व्यवस्थापक समिति के सदस्य रहे हैं  ने भाग लिया।

डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण व पुष्पांजलि समर्पित की गयी तथा चित्र पर ११ शाल अर्पित करते हुए उन्हें सड़को पर रहने वाले अति निर्धन व असहाय लोगों में वितरित कर दिया गया । चित्रांश अनूप श्रीवास्तव ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के जीवन चरित्र पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के सहज व्यक्तित्व को समाज के लिऐ अनुकरणीय बताया।