(www.arya-tv.com) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के साथ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के हर मैच में बदलाव किए हैं। पिछले तीन मैचों में वो तीन अलग ओपनिंग जोड़ी आजमा चुके हैं। जो बदलाव विराट ने किए वो चौंकाने नहीं बल्कि हैरान करने वाले हैं क्योंकि दिग्गजों को उसकी जरूरत नहीं लगी। शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव को एक मैच के बाद बाहर कर दिया गया। पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि जैसे विराट फैसले ले रहे हैं वो सीनियर खिलाड़ियों के अंदर डर पैदा कर रहा है।
आज भारतीय टीम अपने ही घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 1-2 के पीछे हो चुकी है। हालात ऐसे हैं कि अगला मैच हारने के साथ ही भारत सीरीज से हाथ धो बैठेगा। इस हार के पीछे बहुत हद तक कप्तान कोहली की रणनीति में चूक माना जा सकती है। भविष्य को लेकर प्लानिंग करने की बात करने वाले कोहली मौजूदा सीरीज की नीति ही नहीं बना पा रहे। अनुभवी हो या फिर डेब्यू करने वाले खिलाड़ी महज एक मैच में मौका देकर उन्हें बाहर करना सही फैसला है।
वहीं गंभीर ने दूसरे टी20 में शिखर को बाहर किए जाने पर पूछा था कि अगर इस अनुभवी ओपनर का भविष्य क्या है। क्या आगे वो टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या उनके बाहर ही बिठाए रखना है। सिर्फ एक मैच के बाद किसी भी खिलाड़ी को बाहर बिठाना सही फैसला नहीं है।