- बेटी की शादी रचाने की भी सता रही थी चिंता
- आर्यव्रत बैंक बिलग्राम शाखा से किसान ने 7 वर्ष पूर्व लिया था लोन
हरदोई/ लखनऊ। कहा जाता है कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और किसान इस धरती का भगवान पर आज के दौर में किसानों की स्थिति देख कर लगता है किसान से ज्यादा दुखी इस देश में कोई नही है यहां तक कि एक बाद एक किसान रोजाना मौत को गले लगा रहे है सियासत करने वाले बड़ी बड़ी गाड़ियों से आ कर करोड़ो से बने स्टेज पर एक बड़ा सा ख्वाब देश के किसानों को दिखा कर उनसे वोट मांग कर चले जाते है लेकिन वोट लेने के बाद उन किसानों का हाल जानने वो दुबारा अपना मुह तक नही दुबारा दिखाने नहीं जाते हैं यह बातें सोमवार को हरदोई के बिलग्राम मृतक किसान के परिवार से मिलने पहुंचे किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार तिवारी रिंकू ने कही रिंकू ने कही सोमवार को सुबह किसान की मौत की खबर पाकर बिलग्राम पहुंचे तिवारी ने किसान को श्रृद्धांजलि अर्पित की एवं पीड़ित परिवार को सरकार से हर सम्भव मदद व मुवाजा दिलाने का भी पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार केवल बड़े लोगों का ही कर्ज माफ करती है।
किसानों का नहीं सरकार चाहे पूर्ववर्ती हों या मौजूदा किसानों के कर्ज को केवल माफ़ करने का दावा करती है लेकिन कर्ज माफी का लाभ केवल बड़े किसानों को ही मिलता है गरीब किसानों को नहीं और बैंक भी इन किसानों के ऊपर लगातार दबाव बनाती हैं आज हरदोई में हरदोई/ लखनऊ। कहा जाता है कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और किसान इस धरती का भगवान पर आज के दौर में किसानों की स्थिति देख कर लगता है किसान से ज्यादा दुखी इस देश में कोई नही है यहां तक कि एक बाद एक किसान रोजाना मौत को गले लगा रहे है सियासत करने वाले बड़ी बड़ी गाड़ियों से आ कर करोड़ो से बने स्टेज पर एक बड़ा सा ख्वाब देश के किसानों को दिखा कर उनसे वोट मांग कर चले जाते है लेकिन वोट लेने के बाद उन किसानों का हाल जानने वो दुबारा अपना मुह तक नही दुबारा दिखाने नहीं जाते हैं यह बातें सोमवार को हरदोई के बिलग्राम मृतक किसान के परिवार से मिलने पहुंचे किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार तिवारी रिंकू ने कही रिंकू ने कही सोमवार को सुबह किसान की मौत की खबर पाकर बिलग्राम पहुंचे तिवारी ने किसान को श्रृद्धांजलि अर्पित की एवं पीड़ित परिवार को सरकार से हर सम्भव मदद व मुवाजा दिलाने का भी पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार केवल बड़े लोगों का ही कर्ज माफ करती है किसानों का नहीं सरकार चाहे पूर्ववर्ती हों या मौजूदा किसानों के कर्ज को केवल माफ़ करने का दावा करती है लेकिन कर्ज माफी का लाभ केवल बड़े किसानों को ही मिलता है गरीब किसानों को नहीं और बैंक भी इन किसानों के ऊपर लगातार दबाव बनाती हैं आज हरदोई में भी बैंक द्वारा किसान को प्रताड़ित करने में भी यही हुआ किसान ने आर्थिक तंगी से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली श्री तिवारी ने कहा कि हरदोई जिले के डीएम बिलग्राम तहसील के उपजिलाधिकारी व वहां के विधायक व बैंक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
ताजा मामला हरदोई जनपद के कोतवाली बिलग्राम इलाके के मोहल्ला कासूपेट का है जहां गिरीश चंद्र जो कि 48 वर्ष के है इनके पास लगभग 7 बीघा जमीन है जिस जमीन पर उसने फसल उगा रखी थी जो फसल आवारा पशु और बंदरों ने नष्ट कर दी बताया जा रहा है किसान ने आर्यव्रत बैंक शाखा बिलग्राम से लगभग 7 वर्ष पूर्व 90000 का लोन ले रखा था जो वह चुका नहीं पा रहे थे….दूसरी ओर बेटी की शादी रचाने की भी चिंता सता रही थी इन्हीं सब बातों को लेकर मानसिक तौर पर परेशान रहा करते थे….आखिरकार किसान गिरीश चन्द्र ने बीती रात कमरे के अंदर अहमद से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला पर विराम लगा दिया।
शायद गिरीश चन्द्र को यही रास्ता सबसे आसान लगा लेकिन सवाल यह उठता है सरकार रोजाना योजनाओं को लेकर बात करती है लेकिन जितना पैसा सरकार योजनाओं के प्रचार प्रसार में खर्च करती है अगर उसका आधा भी हिस्सा किसानों तक पहुच जाए तो कल को दूसरा गिरीश चन्द्र आत्महत्या करने की सोचेगा भी नही पर यहां तो राम राज है अब यहां के किसान भी राम भरोसे ही है।
