आगरा के इस होटल में विदेशी युवतियों से देह व्यापार, ए​क अरेस्ट

Agra Zone UP

(www.arya-tv.com)  ताजनगरी के होटलों में विदेशी युवतियों से देह व्यापार का मामला सामने आया है। थाना ताजगंज पुलिस ने एक एजेंट को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया है। पूछताछ में पता चला है कि ऑन डिमांड रशियन युवतियों को बुलाया जाता है। बजट क्लास होटलों से लेकर फाइव स्टोर होटलों तक में इनको भेजा जाता है। उसके मोबाइल में व्हाट्स एप चैट और युवतियों के फोटो मिले हैं।

थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि धांधूपुरा निवासी भीमा उर्फ सुरेंद्र को टीडीआई मॉल के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो फतेहाबाद रोड स्थित एक फाइव स्टार होटल में बार टेंडर का काम करता था।

इस दौरान होटल में आने वाली रशियन युवतियों के दिल्ली के एजेंट से संपर्क हो गया। उसने नौकरी छोड़ दी। वो भी देह व्यापार के लिए देसी के साथ ही रशियन युवतियों को बुलाने लगा। ऑन डिमांड एक से दो दिन के लिए विदेशी युवतियों को बुलाया जाता है।

संप​र्क में थे एजेंट

इसके लिए 10 से 30 हजार रुपये तक एक बार के ग्राहक से लिए जाते हैं। उसके संपर्क में दिल्ली के 15 एजेंट हैं। वहीं युवतियों को उपलब्ध कराते हैं। पुलिस उसका सहयोग करने वाले अन्य आरोपियों के बारे में पता कर रही है। भीमा पूर्व में नहीं पकड़ा गया है।

ताजनगरी में देह व्यापार के लिए युवतियों को उपलब्ध कराने वाले भीमा ने कई राज उगले हैं। उसके तार दिल्ली के गैंग से जुड़े हैं। एजेंट ऑन डिमांड युवतियों को उसके पास भेजते हैं। वो पहले ग्राहक के पास व्हाट्स एप पर फोटो भेजता है। उस पर एक दिन और रात की कीमत भी लिखकर भेजते हैं। एक बार ओके लिखने पर दो घंटे में विदेशी युवती को होटल तक पहुंचा देता था।

आरोपी भीमा उर्फ सुरेंद्र पांच साल से इस काम में लगा है। भीमा के मोबाइल में 400 युवतियों के फोटो मिले हैं। इनमें 200 रशियन युवती हैं। उसके संपर्क में दिल्ली के 15 एजेंट हैं। वो व्हाट्स एप पर एजेंट से फोटो मंगवाता था। जैसी लोगों की मांग होती थी, वैसी युवती का फोटो भेजने को कहता था।