पासपोर्ट बनाने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, विदेश मंत्रालय ने जारी की नई एडवाइजरी

# ## UP

(www.arya-tv.com) पासपोर्ट बनाने की आड़ में ऑनलाइन ठगी का गोरखधंधा शुरू हो गया है. पासपोर्ट जल्दी बना देने के नाम पर कई गिरोह लोगों से मोटा रमक वसूलने लगे हैं. ऐसे में विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनाने जा रहे लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी किया है. इसके तहत लोगों को पासपोर्ट बनाने वाली फर्जी वेबसाइट से सतर्क रहने को कहा गया है. विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनाने वाली छह फर्जी वेबसाइट की सूची पासपोर्ट सेवा देने वाली वेबसाइट पर दे दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं देने पर लोगों के साथ धोखा हो रहा है. कई फर्जी वेबसाइट आवेदनकर्ताओं से पासपोर्ट का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने और अपॉइंटमेंट शिड्यूल करने के लिए लोगों से न केवल मोटा चार्ज वसूल रहे हैं, बल्कि उनका डाटा भी इकट्ठा कर रहे हैं.

पिछले कुछ महीनों से देश में पासपोर्ट बनाने के नाम पर कई गिरोहों ने पासपोर्ट बनाने वाली वेबसाइट सही वेबसाइट से मिलती-जुलती अन्य साइट्स बना रखी है. इस तरह का गिरोह जल्दी अप्वाइंटमेंट और रशीद भी लोगों को दे रही है, लेकिन इसमें फॉर्म जमा नहीं होता है. लोगों को लगता है कि उनका फॉर्म जमा हो गया है और महीनों से देरी हो रही है. जबकि, बात कुछ और होती है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हर महीने 100 से ज्यादा लोग इन फर्जी वेबसाइट का शिकार हो रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.