विदेश मंत्री कुरैशी बोले-भारत के साथ बातचीत की कोई संभावना नहीं

International

(www.arya-tv.com)पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि मौजूदा स्थिति में भारत के साथ कूटनीतिक बातचीत की कोई संभावना नहीं है। बता दें कि भारत पहले से ही अपने रुख पर कायम है कि ‘वार्ता और आतंक’ एक साथ संभव नहीं है। पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी समूहों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के बाद ही बातचीत संभव है। डॉन अखबार ने कुरैशी के हवाले से कहा मौजूदा स्थिति में भारत के साथ पिछले दरवाजे या कूटनीतिक संवाद की कोई संभावना नहीं है। फिलहाल हालात किसी भी संवाद के लिए उपयुक्त नहीं हैं। अखबार के अनुसार कुरैशी ने बुधवार को अपने गृहनगर मुल्तान में पत्रकारों से बात करते हुए यह टिप्पणी की।

भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध पड़ोसी देश में स्थित आतंकवादी समूहों द्वारा 2016 में पठानकोट एयरबेस पर  आतंकवादी हमले के बाद से खराब है। इसके बाद उरी में भारतीय सेना के कैंप सहित अन्य हमलों ने रिश्ते को और खराब कर दिया। भारत द्वारा पिछले साल 26 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के अंदर घुसकर जैश-ए-मुहम्मद के ठीकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक हुआ। पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। दोनों देशों में युद्ध जैसे हालात हो गए थे।