नगर आयुक्त द्वारा रामनवमी पर दुर्गा मूर्तियों के विसर्जन की तैयारियों का निरीक्षण

Lucknow

(www.arya-tv.com)  नगर आयुक्त द्वारा रामनवमी पर दुर्गा मूर्तियों के विसर्जन के लिए लक्ष्मण झूला मैदान जोन 1 एवं झूलेलाल मैदान गोमती नदी साइड जोन 3 में करायी जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया । गोमती नदी को मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रदूषण से बचाने के लिए विसर्जन के लिए गड्ढों की खुदाई के साथ साथ आवश्यक प्रकाश व्यवस्था एवं साफ़ सफ़ाई के निर्देश जोनल अभियंताओं एवं ज़ोनल अधिकारियो को दिया गया ।उक्त निरीक्षणो के दौरान अपर नगर आयुक्त अमित कुमार एवं विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे ।

नगर आयुक्त द्वारा दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को स्थानीय लक्ष्मण मेला मैदान पर दुर्गा विसर्जन एवं गड्ढों की खुदाई के साथ प्रकाश व्यवस्था इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम के विभिन्न पदाधिकारियों एवं अपर नगर आयुक्त के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि इस दौरान मूर्ति विसर्जन के लिए किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो सके साथ ही समय के उचित प्रबंधन के लिए व्यापक चर्चा की गई लक्ष्मण मेला स्थल पर गड्ढों की खुदाई के साथ उसमें आवश्यक मात्रा में जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए साथी साथ ही इस बात के भी निर्देश दिए गए की इस कार्य के दौरान गोमती में किसी प्रकार का प्रदूषण ना होने पाए