स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन सख्त, विद्यालयों को नोडल यातायात अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश

# ## Lucknow

लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने राजधानी स्थित स्कूल परिसरों के बाहर यातायात व्यवस्थाओं को लेकर उठ रही चिंताओं के मद्देनजर शहर के स्कूलों को नोडल यातायात अधिकारी नियुक्त करने और यातायात प्रबंधन योजना लागू करने का निर्देश दिया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार ने बुधवार को स्कूलों के प्रतिनिधियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

बैठक में स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि गाड़ियां सिर्फ तय जगहों पर ही खड़ी की जाएं और केंद्रीकृत उद्घोषणा प्रणाली की व्यवस्था हो। पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को पांच-पांच के समूह में स्कूल परिसर के अंदर छोड़ा जाएगा। जिन स्कूलों में पार्किंग की जगह नहीं है, उन्हें गाड़ियों की पार्किंग के लिए आस-पास की जगहों को चिह्नित करने के लिए कहा गया। बबलू कुमार ने बताया कि अधिक यातायात वाले इलाकों में अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया जा रहा है।