(www.arya-tv.com) पिछले दो साल में प्रधानमंत्री पीएम स्वनिधि के तहत उप्र में करीब 7 लाख लोगों को दस-दस हजार रुपए का लोन दिया गया है। ऐसे में करीब 7 लाख परिवार तक सरकार ने अपनी पहुंच बना ली है। वोटर के तौर पर देखा जाए तो यह संख्या करीब 30 लाख तक पहुंच जाती है। अब उन लोगों को एक बार फिर से सरकार इस दीपोत्सव के माध्यम से जोड़ना चाहती है।नगर विकास विभाग आज से 3 नवंबर तक दीपोत्सव मनाने जा रहा है। प्रदेश के 17 महानगरों और 200 छोटे शहरों में इस बार प्रदेश सरकार दीपोत्सव मना रही है। इसका आयोजन स्थानीय स्तर पर नगर पालिका, नगर निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पाने वाले लोगों को उनके स्टॉल और दुकानें लगाने की जगह दी जाएगी।
कुछ लोगों को फिर से लोन
बताया जा रहा है कि इस मेले में फिर से कुछ लोगों को लोन दिया जाएगा। इससे कि प्रचार-प्रसार अभियान को बल मिले। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने पिछले दिनों एक प्रेसवार्ता के दौरान भी यह बात कही थी कि इसमें कुछ लोगों को फिर से लोन दिया जाएगा। हालांकि वह संख्या बताने से बचते रहे। उन्होंने यह भी बताया कि दीपोत्सव मेले में समाज के अलग-अलग वर्गों को सम्मानित किया जाएगा।
योजनाओं के बारे में भी प्रचार-प्रसार
भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि करीब एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान BJP अपनी और योजनाओं के बारे में भी प्रचार-प्रसार करेगी। इसमें कई लोगों को केंद्र से लेकर राज्य सरकर की योजनाएं बताई जाएंगी। दरअसल, इस मेले के माध्यम से 2022 के यूपी चुनाव की तैयारी भी साधी जा रही है। इसमें खासकर शहरी निम्न और मध्यम वर्ग को टारगेट किया जा रहा है।