(www.arya-tv.com) स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा देश की आजादी में दिये गये योगदान के परिप्रेक्ष्य में दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान ज्ञापित किये जाने हेतु उनके दाह संस्कार के लिये उनके आश्रितों को अनुदान के रूप में 5,000 रुपये की धनराशि दी जा रही है।त्रिपरिषद द्वारा मँहगाई में हो रही निरन्तर वृद्धि एवं जीवन स्तर में आये व्यापक बदलाव के दृृष्टिगत दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दाह संस्कार हेतु उनके पात्र आश्रित को दी जा रही अनुदान राशि 5,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये करने का निर्णय लिया गया है। यह वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
