3 नवम्बर से शुरू होगी फुटबॉल टूर्नामेंट – विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने निकाला ड्रा, फिक्स कीं टीमें

Lucknow
  • सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग पहुँची 8वें पड़ाव पर – विधायक आवास पर आयोजित हुई ड्रा एवं फिक्सचर मीट
  • सांसद खेल महोत्सव और सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के तहत 3 नवम्बर से शुरू होगी फुटबॉल चैम्पियनशिप
  • खेल जातिवाद और भेदभाव से ऊपर उठकर एकता का संदेश देते हैं – डॉ. राजेश्वर सिंह
  • खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, जीवन का प्रशिक्षण हैं – डॉ. राजेश्वर सिंह
  • युवा ऊर्जा, अनुशासन और एकता का उत्सव – सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग फिर मैदान में

लखनऊ। खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, यह जीवन का प्रशिक्षण है। यह अनुशासन, टीम भावना, सहयोग और आत्मविश्वास सिखाते हैं। जब युवा खेल मैदान में उतरते हैं, तो वे केवल जीतने नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की शक्ति प्राप्त करते हैं।” यह विचार सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने आशियाना स्थित आवास पर आयोजित ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ के 8वें चरण तथा सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाली की ड्रा & फिक्सचर मीट के अवसर पर व्यक्त किए।

शनिवार को विधायक के आशियाना आवास पर आयोजित ड्रा & फिक्सचर मीट में इंटर स्कूल & इंटर क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट की टीमों के बीच मैचों का सेड्युल तय किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 41 टीमें – इंटर स्कूल (22) एवं इंटर क्लब(19) हिस्सा ले रही हैं। फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ 03 नवम्बर 2025 को प्रातः 11:00 बजे, कानपुर रोड स्थित ‘जय जगत पार्क’ में राज्य सभा सदस्य दिनेश शर्मा की उपस्थिति में किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. सिंह ने सभी का ध्यान देश की दो ज्वलंत समास्याओं – पहली बढती स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओ तथा समाज में तेजी से पैर पसार रही जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद की ओर इंगित करते हुए कहा कि, खेल लोगों को फिट रखने के साथ – साथ एकता, एकजुटता का सन्देश भी देते हैं। खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाते हैं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण के लिए आवश्यक गुण भी विकसित करते हैं।

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग बनी लखनऊ की सबसे बड़ी खेल प्रतिस्पर्धा :खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन, सम्मान और प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करने के उद्देश्य से ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ की शुरुआत तीन वर्ष पूर्व डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा की गई थी। आज यह लीग लखनऊ की सबसे बड़ी खेल प्रतिस्पर्धा बन चुकी है। अब तक इसके 7 चरणों के अंतर्गत क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि खेलों के टूर्नामेंट्स सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से 10,000 से अधिक युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर भाजपा नेता शंकरी सिंह, मंडल अध्यक्ष विनोद मौर्य, शिव शंकर विश्वकर्मा, के.के. श्रीवास्तव, रमा शंकर त्रिपाठी, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, बृजमोहन शर्मा, राम नरेश रावत, सौरभ सिंह मोनू, कमलेश सिंह, संजीव अवस्थी, के.एन. सिंह, विमल तिवारी, मनोज रावत, हिमांशु अंबेडकर, कमलेश प्रताप सिंह, रीना उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह, सुमन सिंह एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।