सभी जोनों में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया:नगर आयुक्त
(www.arya-tv.com)कोरोना में लॉकडाउन के कारण जरूरमंदों को भोजन की व्यवस्था कराने के लिए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी द्वारा शहर के 8 जोनों मेें कम्यूनिटी किचेन की स्थापना की गयी है। इसी क्रम में नगर निगम द्वारा कैसरबाग, अमीनाबाद व आसपास के क्षेत्र,चारबाग रेलवे स्टेशन, रवीनद्रालय तथा आसपास,मेडिकल कॉलेज परिसर, ट्रामा सेंटर तथा आसपास के क्षेत्र,सुभाष मार्ग किराना मंडी,रकाबगंज सब्जी मंडी एवं राम मंदिर के आस पास,आईकॉन अस्पताल,विशाल हास्पिटल,ट्रॉमा हाईवे, सीतापुर रोड,सेंट मैरी अस्पताल, जानकीपुरम,देवकी नर्सिंग होम, सीतापुर रोड,महात्मा गाँधी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिनहट,चंदन अस्पताल, विजयंतखंड,कुड़ियाघाट, हुसैनाबाद, घंटाघर,छोटा इमामबाड़ा,कुकरैल बंधा,विकास नगर मोड़,खुर्रमनगर चौराहे के आसपास
,खलीफा होटल,मुंशीपुलिया,पॉलीटेक्निक चौराहे के आसपास,बी-ब्लाक सांई मंदिर,बी-ब्लाक लेबर चौराहा,बाल विहार,शनि मंदिर के पास,आलमबाग बस स्टेशन व आसपास,अवध हॉस्पिटल के आस पास,अजंता हॉस्पिटल के आस पास,राजधानी कोविड अस्पताल, वृंदावन कालोनी
,राम मनोहर लोहिया कोविड अस्पताल, विभूति खंड, गोमती नगर,अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल, अवध शिल्प ग्राम,एच.ए.एल.-यू.पी. कोविड अस्पताल,लोकबंधु कोविड अस्पताल,बलरामपुर कोविड अस्पताल,संजय गाँधी एस.जी.पी.जी.आई. कोविड अस्पताल,सी.एस.सी. मल्हौर रोड,सिविल अस्पताल, पार्क रोड, हजरतगंज आदि स्थानों पर जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था की गयी।