खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर की समीक्षा, कार्रवाई के दिए निर्देश… चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

# ## UP

 मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने मंगलवार को खाद्य सुरक्षा को लेकर समीक्षा की। बताया गया कि पिछले वित्तीय साल में दुकानों के निरीक्षण के साथ नमूने भरे गए। इनमें सैकड़ों नमूने फेल आए। इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सीडीओ ने कुकिंग ऑयल का बार-बार इस्तेमाल न करने के लिए खाद्य कारोबार कर्ताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये।

जिला स्तरीय समिति की बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य) मानिक चंद्र ने दो ने पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 और वर्तमान वित्तीय वर्ष की तृतीय तिमाही में विभाग से किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। सीडीओ ने कोडीन कफ सिरप को लेकर निर्देश दिया कि मेडिकल स्टोर की जांच कर अधिक से अधिक नमूनों संग्रहित किया जाए।

ऑक्सीटोसीन का पशुओं पर दुरुपयोग से रोकने के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के नेतृत्व में एक सचल टीम का गठन किया जाए। जिसमें मुख्य पशु अधिकारी, औषधि निरीक्षक एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी होंगे। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायती राज्य अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, औषधि निरीक्षक के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी, व्यापारिक एवं उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।