प्रधानमंत्री की बातों का अक्षरश:अनुसरण करें—सशक्त सिंह

# ## Health /Sanitation National
  • देश है तो हम हैं इसलिए प्रधानमंत्री की बातों का अक्षरश: अनुसरण करें

(www.arya-tvcom)उ.प्र.प्राइवेट कालेजज एसोसिएशन के अध्यक्ष और आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने आह्वान किया है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजें 9 मिनट तक दिये जलाने की बात कही गयी है सभी देशवासी उनकी इस बात को अक्षरश: पालन करें और कोरोना की इस लड़ाई में देश के प्रधानमंत्री और हमारे उ.प्र.के मुख्यमंत्री का साथ दें। श्री सिंह ने कहा कि यह देश के लिए संकट काल का समय है जिसमें हमारे प्रधानमंत्री समय निकाल कर हमारे सामने आते हैं और देश के ​हित के लिए हमें कुछ सलाह देते हैं एक सच्चे भारतवासी होने के नाते हमारा सब का यह कर्तव्य है कि हम सभी उनकी कही हुई इस महत्वपूर्ण सलाह का अरक्षश:पालन करें इसी में देश की भलाई है क्योंकि जब देश सुरक्षित रहेगा तो हम सभी सुरक्षित हैं इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा बार—बार लॉकडाउन की जो भी बातों को कहा जाता है हमें उन बातों को भी मानना चाहिए और लोगों को भी इस लॉकडउन का पालन करने की सलाह देना चाहिए। इसका सबसे बड़ा कारण है कि जिस वायरस के बारे में हमें कोई् जानकारी नहीं है उसका सबसे बड़ा इलाज लॉकडाउन ही हैं। जिसका सभी देशवासियों को मन से पालन करना चाहिए।

कालेज के निदेशक होने के नाते उन्होंने सभी छात्र—छात्रओं से घर पर पढ़ने की सलाह दी और कहा यह हमारे बच्चों के सामने सीखने का समय है कि संकट काल में हम कैसे अपने आप को और अपने को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं साथ बच्चों को बताते हुए उन्होंने कुछ व्यक्गित सलाह दी है —

1:सुबह समय से उठे
2:समय निकाल का योगा जरूर करें
3:घर में भी अपने माता—पिता का कार्यों में सहयोग करें
4:स्कूल द्वारा ऑनलाइन हो रही पढ़ाई को समय निकाल कर जरूर पढ़े
5:घर की छतों पर सुबह जरूर टहलें
6:मोबाइल इंटरनेट का सिर्फ पढ़ाई के लिए ही करें
7:आवश्यकता से अधिक टीवी न देखे
8:हो सके तो सादा भोजन ही खायें
9:टीवी पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की बातों का अक्षरश:अनुसरण करें