मुरादाबाद में कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार बारिश होने की संभावना

UP

मुरादाबाद (www.arya-tv.com)। लगातार दूसरे दिन भी बुधवार की सुबह कोहरे से घिरी रही। सुबह घना कोहरा छाया रहा। 100 मीटर की दूरी पर भी ठीक तरीके से द‍िखाई नहीं दे रहा था। इससे वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा था।

ठिठुरन बढ़ने से लोगों ने पूरे शरीर को ढकना शुरू कर दिया है। अब हर कोई सिर पर कैप, बदन पर जैकेट और पैरों में जूते-मौजे पहने नजर आ रहा है। सुबह 10:00 बजे तक कोहरे की चादर ल‍िपटी रही। इसके बाद धूप तो न‍िकली लेक‍िन तेजी न होने के कारण राहत नहीं म‍िली।

सुबह कोहरे के कारण लोग टहलने नहीं निकले जबकि आम जनों में कांठ रोड पर घूमने वालों की अच्छी खासी संख्या रहती है। ठंड के कारण हर कोई घर में दुबकने लगा है। सोनकपुर स्टेडियम में भी खिलाड़ियों की संख्या कम हो गई है। सुबह पांच बजे से खिलाड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस करने पहुंच जाते हैं लेकिन कई दिनों से ठंड के कारण कमी आई है।

अब शाम को संख्या बढ़ी है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो कोहरे से दिसंबर की सुबह सर्द रहेंगी। 12 और 13 दिसंबर को बारिश होने का अनुमान है। इससे सर्दी और बढ़ जाएगी। बारिश होने से प्रदूषण का लेवल कम होगा। मौसम में नमी के कारण पीएम 10 बढ़ा है।

इसकी वजह से प्रदूषण भी सर्दी के साथ-साथ लोगों को परेशान कर रहा है। सर्द मौसम में बाजार में गजक की डिमांड भी बढ़ गई है। सुबह शाम लोग गजक खरीदते नजर आ रहे हैं। दुकानों से लेकर सड़क पर गजक के काउंटर लगने लगे हैं।